आईजी अजयपाल लांबा ने किया विशाल रक्तदान शिविर का पोस्टर विमोचन
उदयपुर के ब्लड बैंक में हुई यकायक रक्त की कमी को देखते हुये डॉ अनुष्का ग्रुप द्वारा आने वाली 9 अप्रैल 2023 रविवार को आयड़ स्थित जैन तीर्थ पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन करवाया जा रहा हैं।
संस्थान के निदेशक राजीव सुराणा ने रक्तदान शिविर के बारे में बताया की इस वर्ष शिविर में रक्तदान के साथ-साथ नैत्र तथा दंत उपचार एवं परामर्श, मधुमेह, बीपी इत्यादि की जाँचे भी होगी।
लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता के लिए कैम्प के पोस्टर का विमोचन उदयपुर रेंज के आई जी अजयपाल लांबा, एसपी विकास शर्मा, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलचंद मीणा, एडिएम सिटी प्रभा गौतम, वृद्धि चन्द गर्ग, भारतीय जैन संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री राजकुमार फत्तावत, नैत्र विशेषज्ञ डॉ ऐ के बैरवा, राजस्थान राज्य समाज कल्याण बोर्ड सदस्य दिव्यानी कटारा, आर के जैन, ओ पी जैन, महेश जोशी, मयंक मनीष ने किया एवं सभी ने उदयपुर की जनता से अपील की हैं की रक्तदान द्वारा 1 नहीं बल्कि 3 व्यक्तियों की ज़िंदगी बचाई जा सकती हैं, साथ ही साथ उस व्यक्ति के ऊपर आश्रित पूरे परिवार को खुशियां दी सकती हैं।
इस रक्तदान शिविर के लिए कई जागरूकता कार्यक्रम किये जा रहे हैं जिसमे कई युवा रक्तदाताओं को रक्तदान के प्रति जागरूक किया जा सकें एवं देश के प्रति अपने अमूल्य योगदान को दे सकें।