डॉ.अनुष्का ग्रुप द्वारा 9 अप्रैल को आयोजित होगा रक्तदान अमृत महोत्सव
डॉ अनुष्का ग्रुप द्वारा 9 अप्रैल को अमृत महोत्सव के तहत स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन उदयपुर आयड स्थित जैन तीर्थ में रविवार प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक होने जा रहा है।
रक्तदान शिविर के प्रति जागरुकता के लिए लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ द्वारा पोस्टर का विमोचन किया गया, साथ ही प्रान्त प्रचार प्रमुख स्वदेशी जागरण मंच के धीरज बोधा, महानगर सेवा प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सुरेश सैनी भी उपस्थित रहे।
इस आयोजन की जानकारी देते हुए संस्थान के सचिव राजीव सुराणा कहा कि प्रत्येक भारतीय के तन एवं मन में सेवा और सहयोग की अनूठी अलख जगी हुई हैं। उसी परंपरा का निर्वहन करते हुए झीलों की नगरी के सभी आम जन से विनम्र अपील हैं कि रक्तदान कीजिये, क्योंकि आपके द्वारा किया गया रक्तदान तीन जनों की जान बचाता हैं साथ ही उसके ऊपर आश्रित पूरे परिवार को जीवन की एक राह दिखाता हैं।
इस विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के साथ-साथ नैत्र तथा दंत उपचार एवम परामर्श, मधुमेह, बीपी इत्यादि की जांचे भी रखी गई हैं,जिसका लाभ आमजन को मिले।