सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में बनेंगे रेपटाइल और नोकटर्नल हाउस

 सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में बनेंगे रेपटाइल और नोकटर्नल हाउस

उदयपुर के सज्जनगढ़ स्थित बायोलॉजिकल पार्क में अब जल्द ही कोबरा, रसेल वाईपर जैसे सांपो की प्रजातियाँ और रात्रिचर जीव जैसे बिज्जू, बोर्न आऔल, आदि देखे जा सकते है. यह प्रदेश का पहला रेपटाइल और नोकटर्नल हाउस होगा जहाँ इन वन्य जीवो को नज़दीक से देखा जा सकेगा.

जानकारी के अनुसार सेंट्रल जू अथॉरिटी से अनुमति मिलने के बाद इसकी टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

राजस्थान पत्रिका में छपी एक खबर के अनुसार बायोलॉजिकल पार्क में घड़ियाल के केज के पास 50 से 80 मीटर क्षेत्र में दो केज तैयार किये जायेंगे जहाँ इन रेपटाइल और नोकटर्नल प्रजातियों के जीवो को रखा जायेगा.

खबर के अनुसार यहाँ राजस्थान में पाए जाने वाले 10 प्रजातियों के सांपो को रखा जायेगा, साथ ही ग्रीन किलबेक और स्टार कछुए भी शामिल है. वही नोकटर्नल में बिज्जू, सीवेट, पंगोलीयन, बोर्न आउल आदि रखे जायेंगे.

Related post