11 फ़ीट पायथन का रेस्क्यू किया
शहर में हो रही लगातार बारिश से आये दिन सांप निकलने की सूचनाएं आरही है, इसी क्रम में आज एक खेत से 11 फिट लम्बे पाइथन को रेस्क्यू कर जंगले में सुरक्षित छोड़ा गया.
वाइल्ड एंड स्ट्रीट ऐनिमल रेस्क्यू सोसाइटी के फाउंडर वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर पदम सिंह राठौड़ ने बताया कि उदयपुर में गोदावरी फार्म मे अजगर देखा गया, तभी टीम के हर्षवर्धन सिंह और राहुल के साथ मोके पर पहुँचे पायथन रेस्क्यू किया जिसको वन विभाग को सूचित करके वापस जंगल मे छोड़ दिया गया
पदम् सिंह राठौड़ ने बताया कि अजगर 11 फ़ीट लंबा था
राठोड़ ने बताया कि अरावली पर्वत श्रंखला होने एवं पानी प्रचुर होने के कारण यहाँ पायथन आसानी से मिल जाते है अभी बारिश का सीजन होने से ये खेतो में शिकार करने आ जाते है फसलो के बीच छिप कर घात लगा कर ये शिकार करते है.
इस तरह वन्यजीवों के आबादी में आ जाने पर 9414234826 या 9829597722 पर कॉल कर सकते है