Digiqole Ad Digiqole Ad

सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 का संचालन 7 अगस्त से, लगेंगे टीके

 सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 का संचालन 7 अगस्त से, लगेंगे टीके

उदयपुर. भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान 5.0 के तहत राज्य के सभी जिलों में टीकाकरण से वंचित  0 से 5 वर्ष तक के बच्चे एवं गर्भवती महिलाओं का हैड काउंट सर्वे करवा उनमे वंचित बच्चों एवं महिलाओं को टीकाकृत किया जावेगा। 

उदयपुर में इसका प्रथम चरण 7 से 12 अगस्त तक, द्वितीय चरण 11 से 16 सितंबर तक, तृतीय चरण 9 से 14 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। भारत सरकार द्वारा नियुक्त निरीक्षक डॉ. गुंजन तनेजा ने अभियान के तहत जिले में अब तक की तैयारियों का फील्ड स्तर पर जाकर मुआयना किया। 

उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों के साथ जिले के भींडर ब्लॉक के चारगादिया व शहर के माछला मगरा क्षेत्र में पहुंचकर तैयारियां देखी। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक आदित्य ने बताया कि मिशन इन्द्रधनुष अभियान 5.0 के तहत टीकाकृत किये गये बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के कवरेज का इन्द्राज किया जायेगा। 

इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से प्रदेश के लाभार्थी गर्भवती महिला व बच्चों के टीके देश के किसी भी कोने में लगाये जा सकते हैं जिसका रिकॉर्ड सॉफ्टवेयर में स्वतः हो जाएगा।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *