पानी के टैंक में जा गिरा मगरमच्छ, रेस्क्यू कर बाघदरा नेचर पार्क छोड़ा
उदयपुर. वाइल्ड एंड स्ट्रीट ऐनिमल रेस्क्यू सोसाइटी ने पानी के टैंक में गिरे मगरमच्छ के बच्चे का रेस्क्यू किया है. सोसायटी के फाउंडर वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर पदम् सिंह राठौड़ ने बताया कि उदयपुर के पास उमरड़ा में एक फैक्ट्री के पानी के टैंक में मगरमच्छ के गिरने की सूचना पर वे अपनी टीम के गुंजन पंचोली, हर्षवर्धन सिंह और नकुल के साथ मौके पर पहुँचे।
वहां जाकर देखा तो पानी के टैंक में एक मगरमच्छ का बच्चा अंदर गिरा हुआ था तो पानी के टैंक को खाली कराया गया और मगरमच्छ को पकड़ कर बाघदरा नेचर पार्क में वन विभाग के सुरेश चौबीसा के सामने रिलीज़ कर दिया। पदम सिंह राठौड़ ने बताया कि पास ही मगरमच्छ सेंचुरी से भटकर आ गया होगा और गलती से टैंक में गिर गया होगा।
राठौड़ ने ये भी बताया कि उनकी Ngo का राजस्थान में अब तक सबसे ज्यादा सर्वाधिक मगरमच्छ रेस्क्यू का रिकॉर्ड उनके नाम पर है। अगर कही पर भी वन्यजीव आ जाये तो आप तुरंत 9414234826, 9829597722 पर कॉल कर सकते है।