उदयपुर की बेटियों ने मारी बाजी – अमेरिकन एक्सप्रेस से मिला 18.94 लाख का पैकेज

 उदयपुर की बेटियों ने मारी बाजी – अमेरिकन एक्सप्रेस से मिला 18.94 लाख का पैकेज

उदयपुर के कलडवास स्थित टेक्नो इंडिया एन.जे.आर इंजीनियरिंग कॉलेज की तीन छात्राओ को अमेरिकन एक्सप्रेस से प्लेसमेंट ऑफर किया गया है.

बीटेक कंप्यूटर इंजीनियरिंग की तृतीय वर्ष की छात्रा आरजू बापना, सौम्या चम्पावत एवं सोनाक्षी नेगी को सालाना 18.94 लाख के पैकेज पर चयनीत किया गया है.

उल्लेखनीय है कि अमेरिकन एक्सप्रेस ने नेशनल लेवल “मेकाथोंन” कोडिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया था जिसमे आई आई टी व अन्य नामचीन विश्वविद्यालयों की 13000 छात्राओ ने भाग लिया.

कड़ी कोडिंग स्पर्धा, टेक्निकल एप्टीट्युड, पर्सनल इंटरव्यू इत्यादि चरणों को सफलतापूर्वक पार करने वाली देश भर से 55 छात्राओ को अमेरिकन एक्सप्रेस ने 18.94 लाख के पैकेज सॉफ्टवेयर इंजिनियर पद के लिए चयनीत किया. इन छात्राओं में उदयपुर की आरजू बापना, सौम्या चम्पावत एवं सोनाक्षी नेगी को चयनित किया.

Related post