540 पुलिसकर्मियों ने 424 स्थानों पर दबिश दी, विभिन्न मामलों में 262 आरोपी गिरफ्तार

 540 पुलिसकर्मियों ने 424 स्थानों पर दबिश दी, विभिन्न मामलों में 262 आरोपी गिरफ्तार

उदयपुर. जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव द्वारा आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए हिस्ट्रीशीटर/हार्डकोर एवं अन्य अपराधों में संलिप्त बदमाशों की धरपकड हेतु विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के तहत आज जिले में 540 पुलिसकर्मियों ने 424 स्थानों पर दबिश देकर विभिन्न मामलो में लिप्त 262 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन मामलों में गिरफ्तार हुए.

– गत 05 वर्षों में आर्म्‍स एक्ट (केवल आग्नेयास्त्र) आबकारी अधिनियम, एनडीपीएस एक्ट एवं फायरिंग की घटनाओं में शामिल अपराधियों में से नवीन प्रकरण पर 1 आरोपी गिरफ्तार.

– गत 5 वर्षों में आर्म्‍स एक्ट (केवल आग्नेयास्त्र), आबकारी अधिनियम, एनडीपीएस एक्ट एवं फायरिंग की घटनाओं में शामिल अपराधियों में से निरोधात्मक कार्यवाही में 8 को गिरफ्तार किया.

– आर्म्‍स एक्ट (केवल आग्नेयास्त्र), आबकारी अधिनियम, एनडीपीएस एक्ट के अतिरिक्त अन्य स्थानीय एवं विशेष अधिनियम 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया.

– 118 असामाजिक तत्व जिन्हें निरोधात्मक कार्यवाही में गिरफ्तार किया गया  

– इसके अलावा वारंटी, वांछित अपराधी सहित अन्य को गिरफ्तार किया है. साथ ही आबकारी एक्ट में 2 प्रकरण दर्ज कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया व 05 लीटर देशी शराब और 13 बोतल एमसीडी विस्की की जब्त की गई.

Related post