शादी समारोह से बच्चे ने चुरा लिये आभूषण और नकदी भरा बैग
उदयपुर शहर के समीप नाई थाना क्षेत्र के स्थित उदयबाग़ रिसोर्ट में चल रहे शादी समारोह में 2 चोर आभूषणों और नकदी से भरा बैग चुरा ले गए.
घटना 30 नवंबर की है जब रिसोर्ट में उदयपुर निवासी रामचंद्र धाबाई के पुत्र हर्षित धाबाई की शादी का समारोह चल रहा था. इस दौरान शादी समारोह से दो लोग ने बैग चुराया, जिसमे एक बच्चा था और एक युवक बच्चे पर निगरानी रखे हुए था.
जानकारी के अनुसार बच्चे ने महज़ कुछ ही मिनटों में एक बैग चुरा लिया जिसमे एक सोने का मंगलसूत्र, आधा किलो चांदी के पायजेब, 2 लाख रूपए नकद और मेहमानों द्वारा दिए गए लिफाफे थे.
बैग को गायब देखकर परिजनों के होश उड़ गए, काफी तलाशने के बाद भी जब बेग नही मिला तो मामला पुलिस में दर्ज करवाया गया. पूरा घटनाक्रम सीसीटीव कैमरे में कैद होगया जिसमे एक सूट पहने हुए आदमी किसी पर नज़र रखते हुए घूम रहा है, फिर अचानक एक छोटा बच्चा हाथ मे बैग लिए तेज़ चलते हुए बाहर की तरफ जाता है, तुरन्त वह सूट पहने हुए युवक भी उस बालक के पीछे चला जाता है.