उदयपुर पुलिस व सीएपीएफ ने संयुक्त रूप से निकाला रूट मार्च
उदयपुर. आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर आज उदयपुर पुलिस और सी.एपी.एफ की टीम द्वारा संयुक्त रूप से रूट मार्च निकाला गया। यह रूट मार्च महानिरीक्षक पुलिस उदयपुर रेंज, उदयपुर अजयपाल लाम्बा व
जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव के नेतृत्व ने निकला गया, जिसका समापन शहर के चेतक सर्किल स्थित गांधी ग्राउंड में हुआ। रिजर्व पुलिस लाईन, उदयपुर से शुरू हुए इस रूट मार्च को महानिरीक्षक पुलिस उदयपुर रेंज,
उदयपुर ने रवाना किया जिसमें समस्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उदयपुर शहर के समस्त डीएसपी, थानाधिकारी, रमेश पाण्डे सहायक कमाण्डेन्ट आरपीएफ, नरपतसिंह पुलिस उप अधीक्षक जीआरपी,
अजीत कुमार व जितेंद्र कुमार सहायक कमाण्डेन्ट एसएसबी, आरएसी, जीआरपी आरपीएफ, लेडी पेट्रोल टीम शहर की समस्त सिग्मा, अग्निवर्षा, ट्रैफिक पुलिस व थानों का समस्त जाब्ता सहित 400 जवान शामिल हुए
जो पुलिस लाइन से रवाना होकर उदियापोल, सूरजपोल, अस्थल मंदिर, मुखर्जी चोक, बडा बाजार घंटाघर, हरवेन जी खुर्रा हाथीपोल होते संवेदनशील / अतिसंवेदनशील क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया।