पुलिस शहीद दिवस समारोह का आयोजन
शनिवार 21 अक्टूबर को उदयपुर के रिजर्व पुलिस लाईन पर पुलिस शहीद दिवस समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर महानिरीक्षक पुलिस उदयपुर रेंज, उदयपुर अजयपाल लाम्बा को सम्मान गार्ड द्वारा सलामी दी गई। तत्पष्चात महानिरीक्षक पुलिस उदयपुर रेंज, उदयपुर द्वारापुलिस शहीद दिवस पर उद्बोधन दिया व इस वर्ष हुए शहीदों के नामों का पठन कर शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रृद्धाजंली अर्पित की गई।
इसके उपरान्त शोक परेड की कार्यवाही पूर्ण करने पष्चात जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर भुवन भूषण यादव व वहा उपस्थित पुलिस अधिकारीगण, सेवानिवृत पुलिस अधिकारीगण, पुलिस एवं मंत्रालयिक कार्मिको एवं शहीदो के परिजनों द्वारा शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि के रूप में पुष्पचक्र/माल्यार्पण किया गया। इस मौके पर महानिरीक्षक पुलिस उदयपुर रेंज, उदयपुर व जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर द्वारा शहीदों की शहादत उनके परिजनों संग नमन कर परिजनों की कुशलक्षेम पुछी।
उक्त आयोजन के दौरान शहीदों की स्मृति में वृक्षारोपण के साथ-साथ रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया।रक्तदान षिविर में श्रीमान महानिरीक्षक पुलिस उदयपुर रेंज, उदयपुर सहित जिले के पुलिस अधिकारीगण व कार्मिकों द्वारा रक्तदान किया गया।