सीपीएस इंटर स्कूल क्रिकेट में बना चैंपियन
राजस्थान रॉयल्स द्वारा आयोजित इंटर स्कूल गर्ल्स अंडर-नाइंटीन क्रिकेट टूर्नामेंट मैं उदयपुर का सी.पी.एस. भोपालपूरा विद्यालय ने चैंपियन बना.
सी.पी.एस. ने पहले उदयपुर जोन में जीत हासिल की, जिसके पश्चात जयपुर में संपन्न हुई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सी.पी.एस. ने पहले जोधपुर, सेमीफाइनल में जयपुर को और फाइनल में कोटा को हराकर खिताब अपने नाम किया।
फाइनल में पहले टॉस जीतकर कोटा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में सेवेंटी सिक्स रन बनाए। सी.पी.एस. की ओर से हिमाली भट्ट ने तीन विकेट लिए। बल्लेबाजी करने उतरी सी.पी.एस. की टीम ने लक्ष्य 7 ओवर में हासिल कर ली। जिसमें प्रियांशी ने 35 और कशिश कलासुआ ने 33 रन बनाए। इस टूर्नामेंट में प्रियांशी को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी और हिमाली को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार मिला।
अब सी.पी.एस. की टीम मुंबई में होने वाले राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी भाग लेगी। समापन समारोह में पूर्व भारतीय क्रिकेटर – पंकज सिंह, राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेटर – यशस्वी जेयसवाल और के.सी. करियप्पा मौजूद थे।