अवैध नशीली कोडिन युक्त दवाइयों की खेप के साथ 3 गिरफ्तार
डबोक पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध नशीली कोडीनयुक्त दवाईयों की एक हज़ार से भी ज्यादा बोतलों के साथ 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.
थानाधिकारी चैलसिंह ने बताया कि मावली जाने वाले रोड के कट पर नेशनल हाईवे 48 पर नाकाबन्दी दौरान एक कार को रुकवा कर तलाशी ली गई तो उसमें अवैध नशीली कोडीनयुक्त दवाईयों की 1259 शीशीयों मिली. कार मेद्रिवर सहित तीन लोग सवार थे जिनकी पहचान कन्हैयालाल निवासी कुराबड़, कैलाश निवासी मावली डागियान, खेरोदा और अनिल निवासी गुमानपुरा, वल्लभनगर है.
कार में भरी दवाईयों की जाँच हेतु कुलदीपसिंह औषधी निरीक्षक, उदयपुर व नेहा बंसल औषधी, निरीक्षक को मौके पर बुलाया गया था। शीशीयों में भरा कोडीन फास्फेट नशीली दवाईयों की श्रेणी में आता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है