हवाला कारोबार की संदिग्ध राशि 1.44 करोड़ रुपए जब्त
उदयपुर. शहर पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने कार्यवाही करते हुए हवाला कारोबारियों से संदिग्ध 1.44 करोड़ रुपए जब्त किए है. इसकी दो अलग अलग कार्यवाहियां हुई है. डीएसपी चांदमल ने बताया कि राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों के मध्यनजर
जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव द्वारा अवैध रुपयों के हवाला कारोबार पर कार्यवाही करने निर्देश प्रदान किये गये जिस पर लोकेन्द्र दादरवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर के सुपर विजन में लीलाराम थानाधिकारी हाथीपोल, सुबोध जांगिड थानाधिकारी धानमण्डी, हनुवंत सिंह थानाधिकारी थाना अम्बामाता,
दीवान सिंह सउनि थाना प्रभारी थाना घंटाघर, भगवानलाल सउनि, अर्जुनलाल सउनि थाना घंटाघर मय जाब्ता एंव डीएसटी टीम उदयपुर को अवैध हवाला कारोबारियों पर कार्यवाही हेतु टीम गठन किया गया।
पहली कार्यवाही सुबोध जांगिड थानाधिकारी धानमण्डी मय टीम द्वारा करजाली हाऊस मोती चोहटा उदयपुर में महा सिलवर ज्वेलर्स के ऊपर प्रथम तल पर स्थिति दुकान में की गई। यहां हवाला कारोबार की अवैध राशि की सूचना पर मौके पर कार्यवाही करते हुए 1,21,40,000 रुपये जब्त किये।
कार्यवाही स्थल से गुजरात मेहसाना निवासी लाला भाई उर्फ अशोक भाई, सुंदरवास निवासी राजेन्द्र उर्फ विपिन प्रजापत, गुजरात मेहसाना निवासी मिथून भाई और मावली निवासी राजेन्द्र सिंह को विस्तृत पूछताछ हेतु डिटेन किया गया।
दूसरी कार्यवाही लीलाराम थानाधिकारी हाथीपोल मय टीम द्वारा कोहिनूर अपार्टमेंट, मोती चोहटा, उदयपुर में हवाला कारोबार की अवैध राशि के लेनदेन की सूचना पर मौके पर पहुंचे. यहां कार्यवाही करते हुए 22,90,000 रुपये संदिग्ध राशि को जब्त किया गया।
कार्यवाही स्थल से सिरोही निवासी नैनाराम पिता को विस्तृत पूछताछ हेतु डिटेन किया गया। टीम द्वारा कार्यवाही के दौरान कुल 1,44,30,000 रुपये की संदिग्ध राशि को धारा 102 सीआरपीसी के तहत जब्त किया गया ।