दशहरा पर्व पर शहर में यह रहेगी यातायात व्यवस्था
उदयपुर. उदयपुर शहर ने दशहरा पर्व को देखते हुए यातायात शाखा की तरफ से यातायात व्यवस्था की गई है. दशहरा पर्व का यह कार्यक्रम शाम को गांधी ग्राउंड ने आयोजित होगा। इस दौरान शाम 4 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक यह होगी यातायात व्यवस्था।
– रावण दहन के समय गुरू गोविन्द सिंह स्कुल की तरफ से समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा। दो पहिया वाहनों का पार्किंग स्थल चेटक स्थित कब्रिस्तान दिवार के पास रहेगी।
– शिक्षा भवन चौराहे से जो व्यक्ति चार पहिया वाहनों में रावण दहन का कार्यक्रम देखने आना चाहते है वे अपना वाहन शिक्षा भवन से रेेलवे कॉलोनी होकर देत्यमगरी एन.सी.सी. ऑफिस के सामने सड़क के दोनो और पार्किंग करके स्टेडियम पहुंच सकते है।
– चमनपुरा, लोहा बाजार, झरिया रोड़ आवागमन के लिए चालु रहेगा।
– हाथीपोल से चेतक की तरफ तीन पहिया, चार पहिया वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा।
– चटक से पहाडी बस स्टैंड की तरफ वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा।
– लोककला मण्ड़ल से पहाड़ी बस स्टैंड की तरफ हर प्रकार के वाहनों का आवागमन बन्द रहेगा। वे लोककला मण्डल से मधुवन की तरफ से आ-जा सकेगें।
– यू.आई.टी नजर बाग से मोहता पार्क की तरफ वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा।
– कोर्ट चौराहा से हॉस्पीटल रोड़-चेतक मार्ग पर वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा।
पार्किंग स्थल निम्न जगहों पर रहेगाः-
– लोककला मण्डल के पास।
– जीवन निवास के सामनें।
– आकाशवाणी के पिछे।
– एन.सी.सी. ऑफिस के बाहर।
– दो पहिया वाहनों के लिए गुरू गोविन्द सिंह स्कुल के पास।
– शिक्षा भवन के सामने कब्रिस्तान की दीवार के पास।