अब हर दिन एस.पी करेंगे जनसुनवाई
![अब हर दिन एस.पी करेंगे जनसुनवाई](https://udaipurwale.com/wp-content/uploads/2024/02/sp-office.jpg)
![अब हर दिन एस.पी करेंगे जनसुनवाई](https://udaipurwale.com/wp-content/uploads/2024/02/sp-office.jpg)
आम जन एवं परिवादियों की शिकायतों के निस्तारण के लिए अब पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव उदयपुर प्रत्येक कार्य दिवस पर दोपहर 12 से 2 बजे तक कलक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय में जन सुनवाई करेंगे.
महानिरीक्षक पुलिस, कानून एवं व्यवस्था, जयपुर व पुलिस अधीक्षक प्रशासन व पीआरसी, अपराध शाखा, राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार यह मुहीम शुरू की जायेगी ताकि परिवादियों की शिकायतों का पूर्ण संतुष्टि के साथ निस्तारण हो सके।