कार चोरी के आरोप में 2 गिरफ्तार
अम्बामाता थाना पुलिस ने क्षेत्र में हुई एक कार चोरी के मामले में 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुराई हुई कार को जब्त किया है.
थानाधिकारी डॉ हनवंत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि प्रार्थी नरेन्द्र वशिष्ठ निवासी, चाॅदपोल बाहर, द्वारा रिपोर्ट पेश की गई कि उनकी मारुती 800 कार घर के बाहर से कोई अज्ञात चोरी करके ले गया.
पुलिस टीम द्वारा तकनीकी संसाधनों से व मुखबिरान के माध्यम से वारदात में लिप्त आरोपी कामिल रजा खांन उर्फ मित व गोतम सालवी को डिटेन कर पुछताछ की तो दोनों अभियुक्तों ने मारूती 800 कार चुराना स्वीकार किया.
पुलिस ने बताया कि आरोपी कामिल के विरूद्व विभिन्न थानो मे चोरी/लुट के 13 प्रकरण दर्ज है।