उदयविलास होटल में रुक कर दी 20 लाख रूपये की ठगी

 उदयविलास होटल में रुक कर दी 20 लाख रूपये की ठगी

होटल उदय विलास को 20 लाख रूपये की चपत लगाने वाले शातिर अभियुक्त को अम्बामाता थाना पुलिस ने तेलंगाना से गिरफ्तार किया है.

मामला फ्रॉड का है जिसमे आरोपी ने होटल में फर्जी तरीके से पहले चेक इन किया, फिर महंगी ज्वेलरी भी बिना पैसे दिए खरीद ली और दो दिन बाद बहाना बना कर बिना भुगतान किये ज्वेलरी सहित भाग गया.

थानाधिकारी डॉ हनवंत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि उदयविलास होटल स्टाफ ने अम्बामाता थाना पुलिस को सूचित किया कि शहंशाह शरीफ नाम के व्यक्ति ने बुकिंग.com से कमरे बुक किये फिर 11.16 लाख का ऑनलाइन पेमेंट दिखाया और कहा कि इंटरनेशनल खाता होने की वजह से 48 घंटे में अमाउंट ट्रान्सफर हो जायेगा.

ब्रिटिश एक्ससेंट में फर्राटेदार इंग्लिश और पहनावे से होटल कर्मी ने उसपर भरोसा किया और चेक इन कर दिया. फिर होटल से 6.79 लाख के सोने की ज्वेलरी खरीदी और फिर से ऑनलाइन पेमेंट दिखा 48 घंटे की बात कह कर स्टाफ को विश्वास में लिया. पर जब दो दिन बीत जाने पर अमाउंट ट्रान्सफर नहीं हुआ तो होटल कर्मी ने आरोपी शहंशाह शरीफ से पूछा तो उसने कार्ड से पेमेंट कर देनी बात कही, पर फिर डॉक्टर को चेक अप के लिए कह कर आभूषण सहित भाग गया.  

होटलकर्मी ने संपर्क करना चाहा तो फ़ोन स्विच ऑफ आया जिससे धोखाधड़ी की बात सामने आई और पुलिस को सूचित किया. थाना टीम ने अथक प्रयास कर आरोपी को तेलंगाना के हैदराबाद नेलुरु से धर दबोचा. आरोपी शहंशाह ने होटल से लिए आभूषण को मन्नापुरम गोल्ड पर गिरवी रख लोन ले लिया था जिसे पुलिस ने जब्त किया. पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पहले भी इस तरह की ठगी कर चूका है.

Related post