स्कूली बच्चो से लूट करने का आरोपी गिरफ्तार
अम्बामाता थाना पुलिस ने स्कूल स्टूडेंट को रास्ते में रोक लूटने के आरोप में एक बदमाश को गिरफ्तार किया है.
थानाधिकारी डॉ हनवंत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि प्रार्थी चिराग ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी की वह रानी रोड से घर जा रहां था तभी एक बिना नम्बर की बाइक पर तीन लड़के आये और सोने की चैन गुम जाने के बहाने से उसे रोक कर तलाशी लेने लगे, और जैब में रखे 1800 रु निकाल लिए.
पुलिस टीम द्वारा तकनीनी आधार पर और मुखबिर द्वारा जानकारी प्राप्त कर वारदात में लिप्त अभियुक्त अभिषेक सेन निवासी समता नगर बेदला को गिरफ्तार किया है. ईसिस मामले में पूर्व में दो अन्य अभियुक्त किशन वैष्णव और पंकज नगारची गिरफ्तार हो चुके है.
अभियुक्त अभिषेक सेन कई मामलो में पूर्व में भी जेल जा चुका है