नरेश हरिजन को हथियार सप्लाई करने के आरोप में बीकानेर का हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
अम्बामाता थाना पुलिस ने कुछ दिनों पहले पकडे गए हार्डकोर बदमाश नरेश हरिजन को हथियार सप्लाई करने के आरोप में बीकानेर के एक हिस्ट्रीशीटर सुखदेव को गिरफ्तार किया है.
थानाधिकारी हनवंत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि 12 दिसम्बर की रात को थाना पुलिस एवं डीएसटी ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए शिल्पग्राम के पास जंगलो ए हिस्ट्रीशीटर नरेश हरिजन सहित 8 बदमाशो को डकैती की योजना बनाते पकड़ा था. इनके पास से 6 अवैध पिस्टल, 7 मैगजीन, 19 जिन्दा कारतूस, 2 खाली कारतूस, 2 धारदार चाकू आदि बरामद हुए थे
पुलिस ने बताया कि नरेश ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसने हथियार बीकानेर के मुक्ताप्रसाद नगर थाने के हिस्ट्रीशीटर सुखेदव उर्फ सुखा धवल से लिए थे. जिसपर अम्बामाता पुलिस टीम ने बीकानेर पहुँच सुखेदव को गिरफ्तार किया है. प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
अभियुक्त सुखेदव उर्फ सुखा धवल के विरूद्व पूर्व में हत्या का प्रयास, मारपीट, आबकारी अधिनियम सहित कुल 09 प्रकरण दर्ज है।
टीम प्रभारी एवं सदस्यः- डॉ. हनवंत सिंह राजपुरोहित थानाधिकारी अम्बामाता, नारायणसिंह स.उ.नि.,रेणू खोईवाल उ.नि. कांस्टेबल श्रवण कुमार, आलोक, जगदीश