निराश्रित गृह और जिला स्तर पर पोस्टर, पेंटिंग, निबंध, स्लोगन, कविता प्रतियोगिताएं

 निराश्रित गृह और जिला स्तर पर पोस्टर, पेंटिंग, निबंध, स्लोगन, कविता प्रतियोगिताएं

उदयपुर. राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर अध्यक्ष चंचल मिश्रा के निर्देशन में निराश्रित गृहो में रह रहे बालक-बालिकाओं की गृह स्तर एवं जिला 

स्तर पर पोस्टर-पेंटिंग, निबंध लेखन, स्लोगन लेखन, कविता/गीत लेखन एवं कहानी लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने अपने सृजन क्षमता का परिचय दिया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव व एडीजे कुलदीप शर्मा ने बताया कि निराश्रित गृहों में आवासित विधि से संरक्षण एवं आवश्यकता वाले बच्चों में कानूनी जागरूकता लाने के लिए गृह स्तर पर एवं जिला स्तर

पर 6 से 10 वर्ष, 11 से 15 वर्ष तथा 16 से 18 वर्ष आयु वर्ग में रचनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। ब्लॉक स्तर एवं जिला स्तर पर गठित निर्णायक मण्डल ने परिणामों की घोषणा की। 

जिला स्तर के विजेताओं की सूची राज्य स्तर पर भेजी जाएगी जहां से राज्य स्तर के परिणामों की घोषणा होगी।

जिला स्तर पर यह रहे विजेता पोस्टर पेन्टिंग में आयुवार जिला स्तर पर प्रथम स्थान हितेश खैर, 

पालय लुर, तनिष्का बम्ब, द्वितीय स्थान शैतान खराड़ी, निलेश, प्रतिक्षा माली एवं तृतीय स्थान शान्तिलाल वडेरा, कविता कुमारी व मन्जु कुमारी रही। निबन्ध लेखन में आयुवार जिला स्तर पर प्रथम स्थान शर्मिला, 

मनीष पारगी, ललित जाट, द्वितीय स्थान मिलन, गीता कुमारी, अभिषेक एवं तृतीय स्थान भूपेन्द्र मेघवाल, लक्ष्मण भील, निशा मीणा रही। स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में आयुवार जिला स्तर पर प्रथम स्थान टिपू कुमारी, 

अदला राम खेर निशा मीणा, द्वितीय स्थान शिवलाल गमेती, ललित वडेरा, करण सिंह एवं तृतीय स्थान शंकर लहुर, शर्मिला व मुकेश वडेरा रहे। इसी प्रकार कविता लेखन में आयुवार जिला स्तर पर प्रथम स्थान निर्मल कुमार दोजा, 

शीतल चुण्डावत, विजय डाबी, द्वितीय स्थान अमृत, भूपेन्द्र मेघवाल, चेतन वडेरा एवं तृतीय स्थान चन्दा खराडी, कमलेश खराड़ी, मानवेन्द्र जाटव रहे। गीत लेखन/कहानी लेखन में आयुवार जिला स्तर पर 

प्रथम स्थान गुलाब गरासिया, रेखा वडेरा, आशा राजपुत, द्वितीय स्थान सीता गमार रोशन गमेती, किशन सिंह चौहान एवं तृतीय स्थान नरेश गमेती, निशा गमार, मीरा मीणा रही।

Related post