लोक संस्कृति और विभिन्नता में एकता का मिला जुला त्रिवेणी संगम झंडा रोहण के साथ शुरू
उदयपुर. राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के तत्वावधान में राज्य स्तरीय जनजाति स्काउट गाइड महोत्सव एवं 63 वां रोवर्स मूट 49 वी रेंजर्स मीट शुक्रवार को लकडवास स्थित स्काउट गाइड डिवीजन ट्रेनिंग सेंटर उदय निवास पर ध्वजारोहण के साथ शुरू हुआ।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि चेतना भाटी डीवाईएसपी रहीं, अध्यक्षता उपखंड अधिकारी रमेश बहेडिया ने की और विशिष्ट अतिथि स्काउट गाइड संगठन के जिला कोषाध्यक्ष महक सनाढ्य रहे। मुख्य अतिथि पद चेतना भाटी ने कहा कि मुझे मेरे बचपन में की गयी गाइडिंग की स्मृति हो आई है।
निश्चित ही भारत स्काउट गाइड संगठन सामुदायिक सेवा कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर अपनी हिस्सेदारी निभाता चला आ रहा है। प्रशासन के साथ हर संभव तालमेल के साथ स्काउट गाइड संगठन की सेवाओं की जितनी तारीफ की जाय कम होगी। उन्होंने विशेष रूप से युवा शक्ति रोवर्स रेंजर्स की हौसला अफजाई
करते हुए कहा कि अपराध की दुनिया से दूर रहें और जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ें। एसडीएम बहेड़िया ने कहा कि ऐसे आयोजनों में एक ही मंच पर प्रदेश की लोक संस्कृति की झांकी देखने को मिली है। अनुशासन बनाए रखना आपका धर्म है
और सामाजिक समरसता का यह बहुत ही बडा संगम है। प्रशासन भी भारत स्काउट गाइड संगठन से जुड़ने में गर्व महसूस करता है। उन्होंने कहा कि निश्चित ही इन पांच दिवसीय महोत्सव में अलग अलग आयु वर्ग के स्काउट गाइड रोवर्स रेंजर्स सौहार्दपूर्ण
माहौल में एक दूसरे की लोक संस्कृति खान-पान, पहनावे, से रुबरु होने के साथ ही जाति धर्म वर्ग भाषा से ऊपर उठकर सुनागरिक का पाठ पढ़ेंगे। राज्य संगठन आयुक्त स्काउट पूरण सिंह शेखावत ने आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला और
इस वृहद आयोजन के लिए जनजाति आयुक्त के साथ स्थानीय प्रशासन द्वारा मिले सहयोग के लिए आभार जताया। उन्होंने बताया कि प्रदेश के स्कूल शिक्षा, टीएडी व कॉलेज शिक्षा के अधीन राजकीय एवं निजी विद्यालयों महाविद्यालयों जनजाति आश्रम
छात्रावास आदि में संचालित स्काउट गाइड रोवर यूनिट्स से करीब 700 स्काउट्स गाइड्स रोवर्स रेंजर्स शिरकत कर रहे हैं। शेखावत ने बताया कि प्रदेश संगठन का यह बडा आयोजन है कि पहली बार दो गतिविधियां एक साथ एक ही मैदान पर आयोजित हो रही है,
जहा 10 से 18 वर्ष के स्काउट गाइड के साथ 15 से 25 वर्ष आयु वर्ग के की युवा शक्ति रोवर्स रेंजर्स पाथ फाईंडर के रूप में स्काउट गाइड स्किल की प्रतियोगिताओं में शिरकत करेंगे। राज्य संगठन आयुक्त गाइड सुयश लोढ़ा ने बताया कि सभी संभागियों को नगर भ्रमण,
स्किल ओरामा, ग्लोबल डेवलपमेंट विलेज, प्रदर्शनी, फ़ूड प्लाजा, स्वीप संबंधी मतदान जागरूकता रैली आदि कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर अपनी हिस्सेदारी निभाएंगे। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला मुख्य आयुक्त स्काउट महेंद्र जैन ने भी अपने विचार रखे।
इस अवसर पर स्थानीय महाराणा मेवाड़ विधा मंदिर स्कूल,रायन इंटरनेशनल स्कूल के कब, बुलबुल, स्काउट्स गाइड्स ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी। सीओ स्काउट सुरेंद्र कुमार पाण्डे ने बताया कि आयोजन व्यवस्थाओं को लेकर राज्य मुख्यालय जयपुर,
राज्य स्तरीय एवं उदयपुर स्तरीय स्काउट गाइड के पदाधिकारी, आर्गेनाइजर विनोद कुमार जोशी, एल.आर.शर्मा, विजय लक्ष्मी वर्मा, दीपेश शर्मा, जितेंद्र भाटी, चंद्र शंकर श्रीवास्तव, सुनील सोनी, अभिलाषा मिश्रा, सुभिता गिल,
जसवंत सिंह राजपुरोहित, कल्पना शर्मा, रामकृष्ण शर्मा, बसंत लाटा, कल्पना शर्मा सहित लीडर ट्रेनर अभय सिंह शेखावत, शैलेश पलोड, सुरेश शर्मा, संभाग से सहायक लीडर ट्रेनर एवं ट्रेनिंग काउन्सलर राकेश टांक, राधेश्याम मेनारिया, तेज शंकर चौबीसा,
राधेश्याम शर्मा, हरिशंकर शर्मा, सुशील कुमार सेवदा, मन्नालाल गमार, अरविंद कल्याण, वक्तावर सिंह देवड़ा, भंवरलाल हर्षवाल, श्याम लाल पुरोहित, गोविंद प्रजापत, हरि शंकर शर्मा, भगवती लाल साहू,
सुरेश प्रजापत, हरि शंकर शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, अरविंद कल्याण, आदि अपनी सेवाएं दे रहे हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियों में प्रमुख रूप से शालिनी आजाद,शना खानम, सृष्टि पाण्डे,कुंज बिहारी मेनारिया, महेंद्र सिंह झाला ने सहयोग दिया।