सीडलिंग ग्रुप आॅफ स्कूल्स मे मोटीवेशनल सेमीनार का आयोजन
![सीडलिंग ग्रुप आॅफ स्कूल्स मे मोटीवेशनल सेमीनार का आयोजन](https://udaipurwale.com/wp-content/uploads/2023/10/seedling.jpg)
![सीडलिंग ग्रुप आॅफ स्कूल्स मे मोटीवेशनल सेमीनार का आयोजन](https://udaipurwale.com/wp-content/uploads/2023/10/seedling.jpg)
जीवन में मोटिवेशन के होने से जिंदगी जीने का मकसद पता चलता है, तमाम परेशानियों के बावजूद आपको अपनी मंजिल तक पहुंचाने में मोटिवेशनल स्पीकर काम करते हैं.
इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए सीडलिंग ग्रुप आॅफ स्कूल्स, उदयपुर में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें भारत के प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर सजन शाह द्वारा कक्षा 6 से लेकर 12 तक के विद्यार्थियों को सरल, रुचिकर एवं मनोरंजन तरीको द्वारा अपनी स्मरण शक्ति बढ़ाने के सुझाव दिए गए।
जिसके द्वारा वे परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकें, एवं अपनी याददाश्त को बढ़ा का जीवन में सफलता प्राप्त कर सकें, जिसे विद्यार्थियांे द्वारा बहुत ही उत्साह एवं ध्यान से सुना गया व समझा गया।