सीडलिंग में हुई सीबीएसई की कार्यशाला

 सीडलिंग में हुई सीबीएसई की कार्यशाला

उदयपुर. शिक्षकों में वित्तीय साक्षरता एवं डिजिटल उपकरणों के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से सीडलिंग मॉडर्न पब्लिक स्कूल, सापेटिया में सीबीएसई की पहल पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।

जिसमें विशिष्ट अतिथि डॉ सी. पी. दोशी (महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं अनुसंधान विभाग से सेवा निवृत) थे। उदयपुर के प्रसिद्ध विद्यालयों से आमंत्रित अध्यापकों ने भी इस कार्यशाला में अपनी सहभागिता दी।

सत्र में बुनियादी वित्तीय योजना, सेवानिवृत्ति योजना, साइबर धोखाधड़ी का शिकार होने से कैसे बचा जाए, बेहतर तरीके से भविष्य की योजना बनाने, धन का सही प्रबंधन, प्रासंगिक डिजिटल उपकरणों के उपयोग के बारे में जागरूक किया गया।

शिक्षक समुदाय को लगातार बदलती प्रौद्योगिकी और छात्रों की मानसिकता के साथ तालमेल रखना आवश्यक है ताकि शिक्षक डिजिटल रूप से उन्नत होकर विद्यार्थियों को वित्तीय साक्षरता प्रदान कर सकें।

कार्यशाला अत्यंत संवादात्मक तथा सूचनात्मक थी। विद्यालय प्राचार्या कीर्ति माकन ने सीबीएसई की इस पहल हेतु डॉक्टर सी.पी. दोशी को बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related post