सीडलिंग के छात्रों ने ग्रामीण क्षेत्र के बच्चो को भेंट की पठन सामग्री
सीडलिंग द वर्ल्ड स्कूल के छात्रों ने मानव एवं समाज सेवा का उदहारण देते हुए ग्रामीण क्षेत्र में जा कर बच्चो को पढ़ाई की सामग्री भेंट की.
स्कूल प्रबन्धन ने बताया कि सीडलिंग द वर्ल्ड स्कूल के कक्षा 11 के छात्रों ने खुद धनराशि एकत्रित कर बस्ते, पुस्तकें, जूते आदि खरीदे व शनिवार को शहर के समीप रायता गाँव में केलवा सीनियर सैकंडरी विद्यालय जा कर बच्चो को पठन सामग्री भेंट की.
विद्यालय के निदेशक हरदीप बक्शी ने छात्रों के इस संवेंदशीलता की सराहना करते हुए आशीर्वाद व धन्यवाद प्रदान किया । विद्यालय की प्रधानाचार्या राशि रोहतगी ने भी अपने आप को गौरांवित महसूस किया। और कहा -बच्चे हमारे देश की नींव हैं। यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि सभी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, उचित पोषण और सुरक्षित वातावरण मिले, ताकि वे अपनी पूरी क्षमता तक पहुंच सकें।