सीडलिंग स्कूल में इंटक हेरिटेज क्लब का शपथ ग्रहण समारोह
सीडलिंग मॉडर्न पब्लिक स्कूल सापेटिया में इंटक हेरिटेज क्लब के सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में इंटक क्लब के संयोजक प्रोफेसर ललित पांडे, विशिष्ट अतिथि गौरव सिंघवी सहसंयोजक इंटक क्लब एवं निर्णायक के रूप में उदयपुर के जाने-माने शेफ विमल धर उपस्थित थे।
इस वर्ष भारत सरकार द्वारा मिलेट्स आफॅ द ईयर वर्ष घोषित किया गया है । इस उपलक्ष में विद्यालय द्वारा मैजिक ऑफ़ मिलेट्स रेसिपी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 7वीं से 9 वीं विद्यार्थियों द्वारा रागी, बाजरा, ज्वार आदि का प्रयोग कर तरह-तरह के व्यंजन बनाए गए । निर्णायक शेफ विमल धर द्वारा विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया गया इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अविशी चुंडावत द्वितीय स्थान याना पांचाल व तृतीय स्थान चेष्टा हरकावट ने प्राप्त किया।
अंत में मुख्य अतिथि द्वारा भारत की सभ्यता संस्कृति धरोहर के रखरखाव में योगदान प्रदान करने के लिए कार्यकारिणी सदस्यों को मुख्य अतिथि द्वारा शपथ दिलाई गई ।