फर्जी पुलिस बन जालसाजी करने वाला गिरफ्तार


उदयपुर. प्रतापनगर थाना पुलिस ने फर्जी पुलिस सब इंस्पेक्टर बन जालसाजी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान देवेन्द्र सांखला निवासी कानोड़ के रूप में हुई है.
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी देवेन्द्र पुलिस की पुलिस की वर्दी पहन देबारी हाईवे की तरफ अपनी कार में घूम रहा था.
थानाधिकारी हिमाशु सिंह राजावत मय टीम के साथ मौके पर जा आरोपी को पकड़ा. जिसे प्रारंभिक पूछताछ की गई तो पता चला कि वह फर्जी पुलिस बन लोगो को अपने “काम” करवाने के एवज में पैसे ऐंठता था.