अवैध 8 पिस्टल, 4 मेग्जीन, 60 कार्टिज सहीत 3 गिरफ्तार

 अवैध 8 पिस्टल, 4 मेग्जीन, 60 कार्टिज सहीत 3 गिरफ्तार

उदयपुर. मावली डीएसपी सर्कल की तरफ से बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया है. इसमें अवैध 8 पिस्टल, 4 मेग्जीन, 80 कार्टिज जब्त कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. डीएसपी कैलाश सुंदर ने बताया कि आगामी विधान सभा चुनाव 2023 के मध्यनजर पुलिस मुख्यालय जयपुर द्वारा चलाया जा रहा

अवैध अधियार की धरपकड विशेष अभियान में भूवन भूषण यादव, पुलिस अधीक्षक उदयपुर के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिला उदयपुर (ग्रामीण) के नेतृत्व में वृत मावली के थानाधिकारी की टीम गठीत की. 8 अक्टूबर को जरिये मुखबिर सूचना मिली

एक व्यक्ति उम्र करीब 23-24 साल धारीदार शर्ट जिस पेंट पहना हुआ होकर नाथद्वारा की तरफ से आया है, जिसके पास एक देशी पिस्टल होकर गेंगट तिराये मावली पर खड़ा होकर किसी का इन्तजार कर रहा है, सूचना पर मन थानाधिकारी रतन सिंह मय टीम मौके पर पहुंचा।

जहां पर मुताबिक मुखबिर सूचना व हुलिया के उक्त व्यक्ति गट तिराये मावली किसी का इन्तजार करता हुआ दिखा, जो पुलिस को देख कर जाने लगा जिसको मोके मन थानाधिकारी मय जाब्ता द्वारा पकड़ा व नाम पता पूछा तो अपना नाम प्रकाश सुधार निवासी आईडाणा थाना आमेट होना बताया

प्रकाश सुधार की तलाशी ली तो शर्ट के निचे पेट की मे एक देशी पिस्टल मय कारतूस सहीत लोडेड मिली उक्त पिस्टल के बारे मे वैध कागजात व लाईसेंस के बारे में पूछा तो नही होना बताया। पूछताछ पर उक्त पिस्टल प्रकाश सुधार द्वारा गांव आबानगर निम्बाहेडा जिला चितोडगढ़

निवासी विजय गुर्जर से खरीद कर लाना बताया। प्रकाश सुधार का उक्त कृत्य शस्त्र अधि० का अपराध होने से मौके पर पिस्टल मय कारतूस की बतौर बजह सबूत जा करते हुये अभियुक्त को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।

दौरान अनुसंधान टिम द्वारा 10 अक्टूबर को प्रकाश उर्फ भूरिया सुधार की सूचना पर अभियुक्त नितिन उर्फ निक्की निवासी फतेहनगर से गिरफ्तार कर तफ्तीश की गई. दौरान तपतीश अभियुक्त नितिन निक्की द्वारा ही अभियुक्त प्रकाश उर्फ भूरिया को पिस्टल व कार्टिज़ देना कबूल किया गया।

अभियुक्त नितिन उर्फ निक्की से गहन तफ्तीश की गई तो दौराने तफ्तीश मुताबिक सूचना के अभियुक्त नितिन द्वारा अपने निवासरत मकान से भारी मात्रा मे असला 7 देशी पिस्टल 4 मैग्जीन में 66 पिस्टल के जिन्दा कार्टिज राउण्ड) बरामद कराये गये.

तपतीश गैंग का सदस्य वांछित अभियुक्त विजय किशन को भी गिरफ्तार कर तफ्तीश जारी है। अभियुक्त नितिन उर्फ निक्की द्वारा अपनी गैंग बनाकर गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर आस पास के क्षेत्र में संगठीत अपराध अनुचित तरिके से लाभ

प्राप्त करने के लिये, रंगदारी करने आम जनता में सोशल मिडिया एवं अन्य माध्यम से उक्त अवैध हथियार दिखा कर फायरिंग का भय दिखाकर आम जनता में भय (खोफ) पैदा करने एंव गैंग द्वारा अनुचित तरिके से मिली धनराशी को सभी सदस्यों द्वारा बराबर बराबर हिस्सो बांट कर उपयोग में लेना बताया।

Related post