मावली पुलिस की अवैध बजरी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही, 4 डंपर जब्त
उदयपुर. मावली थाना पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन पर बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए 4 डंपर जब्त किए हैं. थानाधिकारी रतन सिंह ने बताया कि आगामी विधान सभा चुनाव-2023 के मध्यनजर जिला पुलिस अधीक्षक
उदयपुर भुवन भूषण यादव के निर्देशानुसार डॉ. प्रियंका अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं कैलाश कुंवर पुलिस उप अधीक्षक वृत मावली के सुपरविजन में मावली थाना टीम ने अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ कार्यवाही करते हुये गेन्गहट तिराहे से
अवैध बजरी से भरे 3 डंपर को बिना कोई वैध कागजात के बजरी परिवहन करते हुए डिटेन कर जब्त किया गया। दौराने गश्त साकरोदा से भी एक डंपर बिना नंबरी को डिटेन कर जब्त किया गया। अग्रिम कार्यवाही हेतु माइनिंग विभाग को सुचित कर दिया गया है।