फायरिंग के तीन आरोपी गिरफ्तार और एक नाबालिग डिटेन

 फायरिंग के तीन आरोपी गिरफ्तार और एक नाबालिग डिटेन

उदयपुर. मावली पुलिस ने कस्बे में एक माह पहले फायरिंग करने वाले आरोपियों गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी प्रशांत किरण ने बताया कि 12 जून को मोहम्मद फारूख निवासी मावली ने रिपोर्ट पेश की कि मैने चार-पांच वर्ष पूर्व मावली गांव में मोहम्मद रफीक से उसका मकान खरीदा था। कुछ समय बाद से ही मोहम्मद रफीक का पोता शादाब पुत्र शहजाद उस मकान को खाली करने की धमकिया देने लगा। 

प्रार्थी ने बताया कि उसे फोन पर मकान खाली करने की धमकी दी थी। दोपहर में परिवार सहित बिगोद गया था। समय 4-5 बजे के लगभग मोहम्मद रफिक पुत्र नूर मोहम्मद ने फोन कर बताया कि शादाब उसके 2 साथी के साथ देशी कटटा लेकर आया व मकान खाली करने की धमकी देते हुये मकान पर फायरिंग कर दी। 

प्रकरण में पूर्व में अभियुक्त मोहम्मद अली उर्फ मोहसीन उर्फ खन्ना को गिरफ्तार किया जा चूका है।  घटना की गंभीरता को देखते हुये जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर भूवन भुषण यादव द्वारा घटना में शामिल शेष बदमाशों की शिघ्र गिरफ्तारी हेतु दिशा निर्देश दिये गये। 

टीम का गठन किया और तकनीकी सहयोग से प्रकरण में वांछित अभियुक्त शादाब शाह पुत्र शहजाद निवासी सेक्टर 09, विजय सिंह पथिक नगर, सविना, उदयपुर, मोहम्मद सरवर खान उर्फ राज उर्फ टाटली पुत्र मोहम्मद ताहिर खान निवासी बरकत कॉलोनी, छोटी मस्जिद के पास, सविना और उक्त वांछित अभियुक्तो को शरण देने वाला असलम पुत्र रफीक अहमद निवासी सिंगपुर, कपासन जिला चितौडगढ को असलम के मकान गांव सिंगपुर, कपासन से डिटेन कर बाद पुछताछ गिरफ्तार किया गया।

प्रकरण की घटना में उपयोग ली गई अवैध पिस्टल को अभियुक्त शादाब शाह की सूचना पर बाल अपचारी को डिटेन कर बाल अपचारी के कब्जे से अवैध पिस्टल बरामद की जाकर बाद अनुसंधान बाल अपचारी को किशोर न्यायालय में पेश किया जाकर बाल संम्प्रेषण गृह में भिजवाया गया। 

Related post