राह चलते लोगों के हाथ से मोबाइल लुटने वाली गैंग का आरोपी गिरफ्तार, 2 नाबालिग डिटेन
उदयपुर. प्रतापनगर पुलिस ने महिला से मोबाइल लूट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया और दो नाबालिग को डिटेन किया है. थानाधिकारी हिमांशु सिंह ने बताया की 21 जून को प्रार्थिया ने रिपोर्ट दी थी कि शाम करीब 8.20 पर मैं व मेरी सहेली केनरा बैक ,सुदरवास के आगे से गुजर रहे थे। तभी पिछे से एक स्पलेन्डर जैसी बाइक पर तीन बाईक सवार आये और गाली गलौच करने लगे।
हमने इनको इग्नोर कर घर की जाने लगे और मैं अपने पापा को फोन लगाने लगी। तभी बाइक सवार पुनः आये जिन्होने मुंह बाध रखे थे, जो मेरा फोन झपट कर चले गए।
पुलिस ने टीम गठित की और तकनीकी सहयोग से प्रकरण में संदिग्ध हरविन्दरसिंह उर्फ सन्नी सरदार पुत्र बलबिन्दरसिंह और 2 नाबालिग की तलाश कर प्रकरण की घटना के संबंध मे पूछताछ की गयी।
उक्त तीनों के द्वारा प्रकरण की घटना कारित करना बताया। जिस पर प्रकरण में अभियुक्त हरविन्द्र और नाबालिग को गिरफ्तार किया। आरोपी ने थाना क्षेत्र के बोहरा गणेश जी रोड, गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र के चुगी नाका रोड, टेक्नो मोटर्स रोड, व सुरजपोल थाना क्षेत्र के रोडवेज बस स्टेण्ड के पीछे वाली रोड पर भी वारदाते करना बताया हैं।