ज्वेलर को लूटने के आरोप में 4 गिरफ्तार
शहर की प्रतापनगर थाना पुलिस एवं डीएसटी द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए थाना क्षेत्र में एक ज्वेलर के साथ हुई लूट की वारदात का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. लूटे हुए सोने चांदी के जेवरात भी बरामद हुए है.
एसपी योगेश गोयल ने बताया कि लकडवास निवासी सोने चांदी के व्यापारी रोशनलाल सोनी की ढीकली में दैविक ज्वेलर नाम से दुकान है. 20 अप्रैल को वह रोज़ की तरह दुकान बंद कर सोने चांदी के जेवरो को एक बैग में लेकर अपने घर के लिए रवाना हुआ. रास्ते में सुखानाका पुलिया के पास 4 बदमाश बाइक पर आये और रोशनलाल के साथ मार पीट करते हुए सोने चांदी के जेवर लूट कर भाग गए.
सूचना पर प्रतापनगर थाना पुलिस एवं डीएसटी की टीमो ने अभियान चला वारदात में लिप्त चार बदमाश सुरेश उर्फ़ सूरी निवासी विजयपुरा, सुनील निवासी भल्लो का गुढ़ा, रोशन गायरी और श्याम उर्फ़ शेरा निवासी बडगांव को गिरफ्तार किया.
बदमाशो को पकड़ने में पुलिस हेड कांस्टेबल विक्रम सिंह, अखिलेश्वर कुमार, डीएसटी से कांस्टेबल उपेन्द्र सिंह एवं राजूराम की विशेष भूमिका रही.
पूछताछ में मुख्य आरोपी सुरेश ने बताया कि वह सीजर का काम करता है और उसपर बहुत कर्जा हो गया था, साथ ही उसे मुंबई में डेरी खोलनी थी जिसके लिए उसे पैसो की ज़रूरत थी. उसने पता लगाया कि रोशनलाल सोनी रोज़ शाम को दुकान बंद कर सोने चांदी के जेवर ले कर सुनसान रास्तो से घर जाता है, इसलिए उसे लूटने का प्लान बनाया और अपने दोस्तों को पैसो की लालच दे कर वारदात में लिप्त किया.