द स्टडी के प्रधानाचार्य अविशेक मजूमदार सम्मानित
दिनांक 20 अप्रैल 2024 को लीला एबिएंस, गुरुग्राम में जीएसएलसी समूह के द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में देश के चुनिंदा प्रधानाचार्यो को सम्मानित किया गया।
जिसमें प्रधानमंत्री के विशेष सलाहकार श्री दीपक बोहरा के द्वारा द स्टडी सीनियर सैकण्ड्री स्कूल, उदयपुर के प्रधानाचार्य अविशेक मजूमदार को जीएसएलसी एजुआइकन अवार्ड 2024 देकर सम्मानित किया गया।
यह सम्मान उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान और अटूट समर्पण के प्रति प्रतिबद्धता के लिए दिया गया। इस सम्मान हेतु द स्टडी विद्यालय के निदेशक देवेंद्र सिंह राठौड़ ने अविशेक मजूमदार को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।