क्रोस कंट्री एवं रोड़ सेफ्टी रन का आयोजन
द स्टडी सीनियर सैकण्डरी स्कूल, बड़ी द्वारा शनिवार को क्रोस कंट्री एवं रोड़ सेफ्टी रन का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य रोड़ सेफ्टी (सड़क सुरक्षा) तथा स्वास्थ्य जागरूकता है। प्रातः 7.00 बजे शिल्पग्राम के निकट शौर्यगढ़ से शुरू होकर द स्टडी सीनियर सैकण्डरी स्कूल, बड़ी में समाप्त हुई।
इसके पश्चात विद्यालय में एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें सड़क सुरक्षा के नियमों की तथा स्वास्थ्य जागरूकता के विषय में जानकारी दी गई। विद्यालय के संचालक श्री देवेन्द्र सिंह राठौड़ ने बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने, व्यायाम करने तथा सड़क सुरक्षा के नियमों का पूर्ण रूप से पालन करने का संदेश दिया। विद्यालय के प्राचार्य श्री अविशेक मजूमदार ने बताया कि लगभग 3 किमी. की इस दौड़ में कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के छात्र एवं छात्राएँ शामिल हुए।
द स्टडी विद्यालय द्वारा इसका आयोजन कई वर्षो से जुलाई द्वितीय सप्ताह में किया जाता रहा है। विद्यालय के सभी अध्यापकगण मार्ग में जगह-जगह खड़े रहकर छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते रहे।
विजेता छात्रों को मेडल दिए गए। जूनियर बालिका वर्ग में प्रांजल लौहार प्रथम, यशी वैष्णव द्वितीय तथा यशस्वी तृतीय रही। जूनियर बालक वर्ग में हितेश मीणा प्रथम, कुनिष्क सालवी द्वितीय तथा मोहम्मद आहिल तृतीय रहे। सीनियर बालिका वर्ग में शताक्षी चित्तौड़ा प्रथम, मनस्वी प्रजापत द्वितीय तथा आकांक्षा चैबीसा तृतीय रही। सीनियर बालक वर्ग में मोहम्मद बराक प्रथम, देव मीणा द्वितीय तथा राजदीप यादव तृतीय रहे। विजेता प्रतिभागियों को विद्यालय के प्राचार्य श्री अविशेक मजूमदार, द जुनियर स्टडी की प्राचार्या श्रीमती दुरैया ज़री, डाॅ. मुकेश श्रीमाली तथा श्रीमती प्रियंका शर्मा द्वारा गोल्ड, सिल्वर एवं ब्राॅन्ज़ मेडल प्रदान किए गए।
द जूनियर स्टडी विद्यालय के अध्यापक एवं अध्यापिकाएँ भी दौड़ में शामिल हुए जिसमें अध्यापिका वर्ग में श्रीमती टिंकी पालीवाल प्रथम, सुमन पालीवाल द्वितीय एवं श्रीमती श्रुति राठौड़ तृतीय रही। अध्यापक वर्ग में श्री गंगा सिंह प्रथम, श्री गणपत सिंह राठौड़ द्वितीय एवं श्री रवि सर तृतीय रहे। द जुनियर स्टडी की प्राचार्या श्रीमती दुरैया ज़री, डाॅ. मुकेश श्रीमाली तथा श्रीमती प्रियंका शर्मा द्वारा गोल्ड, सिल्वर एवं ब्राॅन्ज़ मेडल प्रदान किए गए।
अन्त में कार्यक्रम की संचालिका श्रीमती प्रीति जैन ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।