राजसमन्द जिले के चारभुजा क्षेत्र में दर्दनाक हादसा उदयपुर के 4 लोगों की मौत
- फ्यूल टैंकर व ट्रैलर की भिड़ंत के बाद अनियंत्रित टैंकर सामने से आ रही क्रेटा कार पर जा गिरा
उदयपुर। राजसमन्द जिले के चारभुजा थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें उदयपुर के एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग- 8 पर आज सुबह चारभुजा क्षेत्र में रोंग साइड से आये टैंकर व ट्रोले की भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी तेज थी कि घटना के बाद टैंकर अनियंत्रित हो गया और दिशाहीन होकर उदयपुर की और से आ रही एक क्रेटा कार पर जा गिरा। कार पूरी तरह से टैंकर के नीचे दब पिचक गई। जिससे उसमें सवार चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
बताया जाता है कि मृतको की शिनाख्त उदयपुर के हिरणमगरी क्षेत्र के निवासी दीनबंधु (32) पुत्र जगदीश उपाध्याय, पुरुषोत्तम उर्फ पवन उपाध्याय (40), पुत्र जगदीश उपाध्याय, रेणुका उपाध्याय (34) पत्नी पुरुषोत्तम उपाध्याय,मनसुख देवी (68) पत्नी जगदीश उपाध्याय के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि कार सवार लोग उदयपुर से ब्यावर जा रहे थे।
news by Latif Lakecity