वर्ल्ड रिमेंबरयंस डे पर याद किया सड़क दुर्घटना में अपने अपनों को खोने वालों को

 वर्ल्ड रिमेंबरयंस डे पर याद किया सड़क दुर्घटना में अपने अपनों को खोने वालों को

उदयपुर, 20 नवंबर। प्रादेशिक परिवहन विभाग और आधार फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आज वर्ल्ड रिमेंबरेंस डे के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

प्रादेशिक परिवहन अधिकारी पीएल बामनिया ने बताया कि इस अवसर पर सभी विद्यालयों व महाविद्यालयों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विभाग के सभी इंस्पेक्टर्स के माध्यम से 500 वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाए गए।

जिला परिवहन अधिकारी डॉ कल्पना शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के तहत सभी विद्यालयों में निबंध, ड्राइंग, स्लोगन आदि प्रतियोगिताओं के आयोजन किए। इसमें इंडो अमेरिकन पब्लिक स्कूल, सीपीएस, रॉकवुड्स, बीएन गर्ल्स कॉलेज, मीरा गर्ल्स कॉलेज तथा अन्य स्कूलों में बच्चों ने सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा पर ज्वलंत पोस्टर बनाए व रैली निकाली।

कार्यक्रम दौरान आधार फाउंडेशन के नारायण चौधरी ने बताया कि हर साल नवंबर के तीसरे रविवार को वर्ल्ड रिमेंबरयंस डे मनाया जाता है जो कि पूरे विश्व में सड़क दुर्घटना में मारे गए लोगों को एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम के रुप में आयोजित होता है।

Related post