सेना के वाहन में लगी भीषण आग, धमाको से गूंजा क्षेत्र

 सेना के वाहन में लगी भीषण आग, धमाको से गूंजा क्षेत्र

उदयपुर के समीप गोगुन्दा पिण्डवाड़ा हाईवे पर सेना के एक वाहन में भीषण आग लग गई, घटना में कोई जनहानि नहीं हुई पर आग के बाद गाड़ी में से लगातार हुए ब्लास्ट से क्षेत्र में एकबार तो अफरातफरी मच गई. हालाँकि सेना की टीमो ने तुरंत एरिया को सील कर, हाईवे का ट्राफिक भी रोक दिया.

जानकारी के अनुसार बेकरिया पुलिस थाना क्षेत्र के मालवा का चोरा के पास में थाबलावेरी गांव में इंडियन आर्मी के वाहन में अचानक आग लग गई, जिस गाड़ी में आग लगी वह अन्य चार वाहनों के काफिले के साथ उदयपुर सेन्य स्टेशन जा रहे थे.

आग लगते है गाड़ी में बैठे सेना के जवान अपने आप को सुरक्षित रखते हुए तुरंत उतर गए. माना जा रहा है कि गाड़ी में विस्फोटक था जिससे धमाके हो रहे थे. घटना में हाईवे करीब 2 घंटे तक बंद रहा जिससे लम्बा जाम लगा रहा.

आग लगने की घटना की सेना द्वारा जारी औपचारिक जानकारी

सेना के पांच वाहनों का काफिला उदयपुर सैन्य स्टेशन की ओर जा रहा था।  उदयपुर से 60 किमी दूर गोंडा में 1830 बजे, एक वाहन में तकनीकी खराबी आ गई और उसमें आग लग गई।

आग देखते ही सेना की क्विक रिएक्शन टीम (QRT) हरकत में आई और जलते हुए ट्रक को तुरंत घेर लिया और हाईवे पर ट्रैफिक रोक दिया.

किसी भी तरह के कर्मियों या सेना या नागरिकों के जीवन का नुकसान नहीं हुआ।  सेना के जवानों की त्वरित प्रतिक्रिया ने यह भी सुनिश्चित किया कि सार्वजनिक संपत्ति या सड़क पर चलने वाले निजी वाहनों को कोई नुकसान न हो।

नागरिक प्रशासन ने भी सड़क पर यातायात प्रबंधन के लिए अपने संसाधनों से सहायता की है।  मामले के तथ्यों का पता लगाने के लिए सेना द्वारा एक आंतरिक जांच का आदेश दिया गया है।

Related post