उदयपुर के साकेत सांवरिया ने जीता कराटे में रजत
2 दिसंबर को तालकटोरा स्टेडियम, दिल्ली में कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन (KIO) द्वारा आयोजित ऑल इंडिया इंटर जोनल कराटे चैम्पियनशिप में वेस्ट जोन टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए उदयपुर के मास्टर साकेत सावरिया ने आठ साल के आयुवर्ग के काता इवेंट में रजत पदक जीता.
उदयपुर कराटे एसोसेशन के मुख्य सचिव हरीश कुमार ने बताया कि मास्टर साकेत का चयन जून माह में आंनद, गुजरात में आयोजित वेस्ट जोन कराटे चैम्पियनशिप में पदक जीतने के बाद हुआ था.
राजस्थान के लिए रजत पदक जीतने पर राजस्थान कराटे एसोसेसशन के सचिव शिहान अनिल कल्याण ने मास्टर साकेत को मैडल पहना कर आशीर्वाद व बधाई दी.
अब साकेत 3-4 दिसंबर को दिल्ली में ही आयोजित ओने वाली सब जूनियर नेशनल कराटे चैम्पियनशिप में भी राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे.