कराटे चैंपियनशिप में साकेत ने जीता सिल्वर मेडल
ऑल इंडिया सब जूनियर नेशनल कराटे चैंपियनशिप 2023 में उदयपुर के मास्टर साकेत ने काता स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता है।
उदयपुर कराटे एसोसिएशन के मुख्य सचिव हरीश कुमार सावरियाने बताया कि 18 और 19 नवंबर को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में कराटे इंडिया ऑर्गेनाजेशन (KIO) द्वारा आयोजित ऑल इंडिया सब जूनियर नेशनल कराटे चैंपियनशिप 2023 आयोजित हुई थी
सांवरिया ने बताया कि खिलाड़ी मास्टर साकेत सावरिया ने राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए दस साल आयुवर्ग की काता स्पर्धा में रजत पदक जीता और पूरे राजस्थान और उदयपुर का नाम रोशन किया।