अवैध हथियार सप्लायर गिरफ्तार

 अवैध हथियार सप्लायर गिरफ्तार

गोवर्धनविलास थाना पुलिस ने मध्य प्रदेश के एक अवैध हथियारों के सप्लायर को उदयपुर के सूरजपोल थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है.

थानाधिकारी राव अजय सिंह ने बताया कि नाइ थाना में दर्ज आर्म्स एक्ट के मामले में गोवर्धनविलास थाना पुलिस ने अभियुक्त युसूफ उर्फ़ बटन निवासी नीमच, हाल खांजीपीर बीड़ा को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि 18 अक्टूबर को नाइ थाना क्षेत्र में अभियुक्त विष्णु सेन उर्फ मुकेश उर्फ केेकडी को 13.7 किलो गांजा और पिस्टल मय कारतूस के साथ पकड़ा था, जिसमे पूछताछ में अभियुक्त ने पिस्टल को युसूफ नाम के व्यक्ति से खरीदना बताया था.

उक्त प्रकरण में अवैध हथियार सप्लायर अभियुक्त यूसूफ उर्फ बटन फरार चल रहा था। जिसको पुलिस टीम द्वारा धारा 5/25 आम्र्स एक्ट में गिरफतार किया जाकर न्यायालय में पेष किया गया। उक्त प्रकरण में पूर्व में अभियुक्त शादाब एवं अभीयाराम उर्फ अबीया उर्फ अम्बा को गिरफ्तार किया जा चुका है.

अभियुक्त यूसूफ उर्फ बटन के विरूद्ध पूर्व में आम्र्स एक्ट व पर्यटन अधिनियम में कुल 03 प्रकरण दर्ज है।

टीम सदस्यः- राव अजय सिंह थानाधिकारी, गोवर्धनविलास, धमेन्द्र सिंह बाघेला उ.नि., कांस्टेबल दिनेश सिंह, भगवती लाल, जितेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह, लोकेश रायकवाल साईबर सैल, उदयपुर।

Related post