अवैध शराब तस्करी करते 1 गिरफ्तार

 अवैध शराब तस्करी करते 1 गिरफ्तार

सुखेर थाना पुलिस एवं डीएसटी द्वारा अवैध शराब तस्करी के मामले में एक व्यक्ति को 9 पेटी अग्रेंजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है.

थानाधिकारी संजय शर्मा द्वारा डी गई जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर सुखेर स्थित वैदेही अपार्टमेट के पास एक व्यक्ति जो स्कोडा कार सहित संदिग्ध अवस्था में पाये जाने पर तलाशी ली गई तो कार में विभिन्न ब्रांड की 9 पेटी अंग्रेजी शराब मिली.  

पुलिस द्वारा शराब को जब्त कर अभियुक्त गजेन्द्र सिंह निवासी काली मगरी, खेलगांव को गिरफतार किया गया। अभियुक्त से उक्त अवैध शराब लाने व लेकर जाने के स्थान व व्यक्तियों के बारे में अनुसंधान जारी है।

पुलिस टीमः-  संजय शर्मा पु.नि., भरत लाल उनि. प्रो0 रोशनसिंह स.उ.नि., हेड कांस्टेबल सोहन सिह, नारायण सिह, कांस्टेबल तुलसाराम, महिला कांस्टेबल रेखा, डीएसटी से चिराग ।

Related post