मोनिल कुमावत ने राइफल शूटिंग में जीता कांस्य
जयपुर में सम्पन्न हुई 66वी राज्य स्तरीय विद्यालयी खेल कूद प्रतियोगिता में उदयपुर के मोनिल कुमावत ने राइफल शूटिंग में कांस्य पदक जीता।
शूटिंग कोच आकांक्षा कानावत ने बताया कि 17 वर्ष आयु वर्ग में सीडलिंग मॉडर्न पब्लिक स्कूल के छात्र मोनिल कुमावत ने पीप साइट एयर राइफ़ल में कांस्य पदक अर्जित कर उदयपुर से एक मात्र पदक विजेता बने।
इस से पूर्व महाराणा प्रताप खेल गाँव में आयोजित जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में 17वर्ष आयु वर्ग में हुनर भाटिया ने रजत पदक, वैभव वैष्णव ने रजत पदक, मोनिल कुमावत ने स्वर्ण पदक एवं 14 वर्ष आयु वर्ग में यसवर्धन भावसार ने कांस्य पदक जीता।
सभी खिलाड़ी खेलगाँव में निरंतर अभ्यास कर रहे है। खेल अधिकारी ललित सिंह झाला एवं जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन ने सभी खिलाड़ियों की उपलब्धि पर खुशी ज़ाहिर की।