पेरिस ओलिंपिक में भारत का प्रतिनिधत्व करेंगी उदयपुर की महेश्वरी चौहान
उदयपुर की महेश्वरी चौहान पेरिस ओलिंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. महेश्वरी ने पेरिस ओलिंपिक 2024 के लिए शॉटगन स्पर्धा में क्वालीफाई किया है.
माहेश्वरी शॉटगन में मजबूत दावेदारी करेंगी। महेश्वरी और अनंतजीत स्कीट मिश्रित टीम स्पर्धा में एकमात्र भारतीय जोड़ी के रूप में भी शामिल होने जा रहे हैं। उनके नाम स्कीट इवेंट का राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी हैं। महेश्वरी इससे पहले भी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीत चुकी हैं।
महेश्वरी ने कतर की राजधानी दोहा में आईएसएसएफ शॉटगन ओलिंपिक क्वालीफिकेशन चैंपियनशिप में महिलाओं की स्कीट शूटिंग में सिल्वर जीता। महेश्वरी चौहान का ओलंपिक इवेंट अगस्त में पेरिस ओलंपिक में शातेरू में 3,4,5 को होगा। इसके लिए वे इटली में एक महीने से कड़ा अभ्यास कर रही हैं। वे 25 जून को उदयपुर आएंगी व जुलाई में फिर से इटली अभ्यास के लिए प्रस्थान करेंगीं। वहां से पेरिस के लिए रवाना होंगी।