अंतरराष्ट्रीय पिस्टल निशानेबाज प्रद्युम्न को मिला स्वर्ण
उदयपुर के अंतरराष्ट्रीय पिस्टल निशानेबाज प्रद्युम्न सिंह राव ने भोपाल में जारी 65वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में 10 मीटर एयर पिस्टल जूनियर वर्ग में स्वर्ण पदक व यूथ वर्ग में रजत पदक प्राप्त कर राजस्थान उदयपुर का नाम का रोशन किया है।
जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन ने बताया कि प्रद्युम्न वर्तमान में इंडियन आर्मी में सेवारत है और गत वर्ष दिल्ली में आयोजित 64 भी नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में भी प्रद्युम्न सिंह ने स्वर्ण प्राप्त किया था।