जूडो प्रशिक्षक चाहत जैन ने किया पी. सी. ए. रेफरिंग कोर्स

 जूडो प्रशिक्षक चाहत जैन ने किया पी. सी. ए. रेफरिंग कोर्स

भारतीय खेल मंत्रालय के आदेश अनुसार भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा संचालित भारत के सभी राज्यों में खेलो इंडिया केंद्र स्थापित किए गए हैं जिसके तहत राजस्थान राज्य का एकमात्र जूडो खेलो इंडिया सेंटर उदयपुर के महाराणा प्रताप खेल गांव जूडो प्रशिक्षण केंद्र पर संचालित किया जा रहा है।

महाराणा प्रताप खेल गांव जूडो प्रशिक्षण केंद्र उदयपुर के मुख्य प्रशिक्षक डॉक्टर हिमांशु राजोरा ने बताया कि खेलो इंडिया स्कीम के तहत इस केंद्र पर खेलो इंडिया के चयनित खिलाड़ियों को जूडो प्रशिक्षण हेतु राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद द्वारा चाहत जैन को नियुक्त किया गया है ।

भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा सभी खेलों के खेलो इंडिया सेंटर के प्रशिक्षको के लिए एक पी. सी. ए. कार्यक्रम द्वारा 6 सप्ताह का रिफ्रेशर कोर्स नेताजी सुभाष नेशनल इंस्टीट्यूट आफ स्पोर्ट्स पटियाला पंजाब मैं किया गया जिसमें इन प्रशिक्षकों को नवीन और बेहतर सुविधाओं के साथ अच्छे प्रशिक्षण का ज्ञान तथा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त करने हेतु तैयार करने का प्रशिक्षण दिया गया, जिसे चाहत जैन ने प्रथम श्रेणी से पास किया है।

डॉ हिमांशु राजोरा ने बताया कि खेलो इंडिया स्कीम के तहत चइनीत खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक प्राप्त कर इसी वर्ष राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 6 पदक तथा राज्य स्तर पर 14 पदक प्राप्त किए हैं। इस रिफ्रेशिंग कोर्स करने के बाद चाहत जैन द्वारा खिलाड़ियों के प्रशिक्षण में बेहतर सुविधाओं के साथ प्रशिक्षण कार्य को बढ़ाया जाएगा जिससे हमारे वहां के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर अपने राज्य का नाम और अपने देश का नाम रोशन कर सकें।

Related post