कुवीरा और प्रणय ने जीता कांस्य पदक
इशर सिंह महाराज एकैडमी – श्री गंगानगर मेंआयोजित cbse वेस्टजोन जूडो प्रतियोगिता में उदयपुर के सी.पी.एस. भूपालपुरा की छात्रा – कुवीरा सेन और छात्र प्रणय सेन ने कांस्य पदक जीता.
कुवीरा ने ने 11 वर्ष 30 ाह भार वर्ग और कक्षा 11 के छात्र – प्रणय सेन ने न्19 वर्ष आयु वर्ग के 70 ाह भार वर्ग में कांस्य पदक जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया। यह जानकारी विद्यालय की प्राचार्या – श्रीमती पूनम राठौड़ ने दी।