कॉप दिवाली फेस्ट योजना का द्वितीय मिनी ड्रा निकला, मिली बाइक

 कॉप दिवाली फेस्ट योजना का द्वितीय मिनी ड्रा निकला, मिली बाइक

उदयपुर. कॉप दिवाली फेस्ट योजना के तहत उदयपुर सहकारी उपभोक्ता थोक भण्डार लिमिटेड उदयपुर द्वारा योजना का द्वितीय मिनी ड्रा निकाला गया है. इसमें जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.शिव सिंह सारंगदेवोत,

बीएन के विश्वविद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर मोहब्बत सिंह राठौड़, शक्ति सिंह कारौही एवं महेन्द्र सिंह आगरिया के आतिथ्य में निकाला गया। भंडार महाप्रबंधक आशुतोष भट्ट ने बताया कि मिनी ड्रा मे प्रथम पुरस्कार हीरो एचएफ-100 मोटरसाइकिल के विजेता

ऋतिक श्रीमाली, द्वितीय पुरस्कार वाशिंग मशीन केल्विनेटर 7 केजी के विजेता धर्मेन्द्र आमेटा व भानु प्रताप सिंह राठौड़, तृतीय पुरस्कार केन स्टार ओटीजी 17 लीटर के विजेता ललित सिंह राठौड़, शिवेन चावला व चेतन कुंवर चौहान रहे।

सांत्वना पुरस्कार के रूप मे सेलो मार्क-2 टिफिन के 51 विजेता रहे। सभी विजेताओं के परिणाम भण्डार की वेबसाइट उपलब्ध है। इस अवसर पर अनिमेष पुरोहित, क्षेत्रीय अंकेक्षण अधिकारी राजकुमार खाड़ियां, नाहर सिंह पडिहार एवं शास्त्री सर्किल सुपर मार्केट के उपभोक्ता, भण्डार कर्मचारी आदि उपस्थित थे।

Related post