Digiqole Ad Digiqole Ad

जिला स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव का हुआ समापन, विजेताओं को किया पुरस्कृत

 जिला स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव का हुआ समापन, विजेताओं को किया पुरस्कृत

उदयपुर. जनजातीय क्षेत्रीय विकास विभाग के आयुक्त ताराचंद मीणा ने कहा कि राजस्थान युवा महोत्सव के सफलतम और भव्य आयोजन ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षण देने और युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने की परिकल्पना को मूर्त रूप दिया है। 

आयुक्त मीणा बुधवार को नगर निगम परिसर स्थित सुखाड़िया रंगमंच पर जिला स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव के समापन समारोह को बतौर अतिथि संबोधित कर रहे थे। अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर प्रभा गौतम ने कहा कि टीम वर्क से ही युवा महोत्सव का सफलतम आयोजन संभव हुआ। 

समापन समारोह में बच्चों एवं युवाओं की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मुग्ध सा कर दिया। जिले के आदिवासी अंचल के बालक-बालिकाओं ने लोक गीतों पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किया। वहीं युवाओं ने योग क्रियाओं और शारीरिक करतबों से सभी को अंचभित किया।

राजस्थान युवा महोत्सव के जिला स्तरीय आयोजन के तहत हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम के अनुसार सामूहिक लोक नृत्य में गुजरी कुमारी व दल, द्वितीय सेजल सुहावका व दल, व तृतीय भव्या सोनी व दल, सामूहिक लोक गायन में प्रथम नीलेश चौबीसा, द्वितीय अंजलि जैन व तृतीय महेन्द्रसिंह चौहान, नाटक में प्रथम आरती लौहार व दल, द्वितीय हर्षिता वेद व दल व तृतीय निर्मल प्रजापत व दल रहे।

इसी प्रकार शास्त्रीय नृत्य कथक में प्रथम हरिजा पाण्डेय, द्वितीय तितिक्षा आर्य व तृतीय सोम्या मिश्रा, भरतनाट्यम में प्रथम भव्या गोस्वामी, द्वितीय नेहा नकवाल व तृतीय खुशी आचार्य रहे। ओडीसी में धर्मिष्ठा औदिच्य, मणिपुरी में भगवतीलाल मीणा व कुचीपुड़ी में कशिश शर्मा प्रथम रहे। इसी प्रकार अन्य विजेता रहे।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *