Digiqole Ad Digiqole Ad

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज करेंगे ’अंगदान महाअभियान’ का आगाज

 मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज करेंगे ’अंगदान महाअभियान’ का आगाज

उदयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज अंगदान महाअभियान का आगाज करेंगे। यह अपने आप में एक अनूठे तरह का अभियान होगा जिसके माध्यम से जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, कार्मिकों एवं आम नागरिकों को अंगदान के प्रति जागरूक किया जाएगा। राज्य में पहली बार ऐसा कोई महाअभियान शुरू होने जा रहा है।

सीएमएचओ डॉ शंकर बामनिया ने बताया कि राज्य सरकार ’अंगदान महाभियान’ शुरू कर रही है जिसका मकसद अधिकाधिक जनसमुदाय को अंगदान के लिए प्रोत्साहित कर मरीजों की जान बचाना है। उन्होंने कहा कि आज भी लोगों में अंगदान को लेकर कई भ्रांतियाँ है जिसे इस दौरान दूर करने का प्रयास किया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि ’अंगदान जीवनदान’ महाभियान के तहत 3 से 17 अगस्त तक अंगदान पखवाड़ा मनाया जाएगा। इस अभियान के माध्यम से चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज, समाज के प्रबुद्धजनों, जिला अस्पतालों और स्वयंसेवी संस्थाओं सहित विभिन्न संस्थानों को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। 

इसका मकसद आमजन को अंगदान के लिए प्रेरित करना है। इसके साथ ही स्कूलों, कॉलेजों, ट्रॉमा सेन्टर, पुलिस और विभिन्न विभागों को इससे जोड़ा जाएगा जिससे प्रदेश में अंगदान के प्रति जनचेतना पैदा हो सके।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *