एडीएम सुराणा ने पदभार संभाला
उदयपुर. राज्य सरकार के आदेशानुसार राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी शैलेश सुराणा ने बुधवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) का पदभार संभाला। कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों ने सुराणा का स्वागत किया। सुराणा ने कार्यालय परिसर का अवलोकन कर विभिन्न अनुभागों के कामकाज की जानकारी ली।
उधर, एडीएम सिटी प्रभा गौतम का भी स्थानांतरण अतिरिक्त आयुक्त टीएडी पद पर होने से उन्होंने एडीएम सिटी का कार्यभार भी सुराणा को सौंपा। गौरतलब है कि सुराणा इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलेक्टर भू-अभिलेख चित्तौड़गढ़ में पदस्थ थे।